¡Sorpréndeme!

Justice Yashwant Varma: जस्टिस यशवंत वर्मा की Allahabad High Court में नियुक्ति का विरोध | वनइंडिया

2025-03-25 5 Dailymotion

Justice Yashwant Varma: दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court )के जस्टिस यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Varma ) के इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court)ट्रांसफर करने पर विरोध जारी है। इसी कड़ी में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के वकीलों ने प्रदर्शन किया। जस्टिस यशवंत वर्मा की इलाहाबाद हाई कोर्ट में नियुक्ति के खिलाफ इलाहाबाद हाई कोर्ट के वकील हड़ताल पर चले गए हैं।इस मौके पर वकीलों ने हाई कोर्ट के सामने प्रदर्शन किया इलाहाबाद हाईकोर्ट(Allahabad High Court) बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी( Anil Tiwari) ने कहा कि हम ये लड़ाई किसी जज के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं। हम सिस्टम के खिलाफ लड़ रहे हैं, इससे जो ईमानदार जज हैं उनकी छवि खतरे में है। इलाहाबाद कोर्ट (Allahabad High Court) को डंपिंग ग्राउंड समझ लिया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार जैसे किसी भी विवाद के बाद हर किसी को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) में ट्रांसफर करा दिया जा रहा है। आपको बता दें कि दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा (Justice Yashwant Varma ) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं ।

justiceyashwantvarma #delhihighcourtjudge #justiceyashwantvarma #justiceyashwantvarmahousefire #whoisjusticeyashwantvarma #allahabadhighcourt

~HT.318~CO.360~GR.125~ED.105~